पंजाब भर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले ध्यान दें, खड़ी हुई नई मुसीबत!

Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2025 03:41 PM

attention all driving license makers across punjab

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के 2 दिन पहले ही

जालंधर: पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के 2 दिन पहले ही ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर, नजदीक बस स्टैंड का औचक निरीक्षण करने दौरान लोगों को लाइसैंस बनवाने को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने देने और लाइसैंस बनवाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के सभी दावों की उस समय हवा निकल गई जब सैंटर में लाइसैंस बनवाने को आने वाले आवेदकों को 5 घंटे सर्वर के बंद रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सैंटर में बुधवार को सुबह के समय ही कामकाज शुरू होने पर सर्वर बंद रहा, जिस कारण लाइसेंस बनवाने आए लोगों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों के ड्राइविंग टैस्ट नहीं हो सके। इस वजह से करीब 150 लोगों को लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही निराश होकर वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि कुछ लोग तो सुबह 7 बजे ही दूर-दराज के इलाकों से निकल कर आए थे, लेकिन उन्हें बिना कोई स्पष्ट जवाब मिले दोपहर तक इंतजार करना पड़ा। अंततः करीब 150 लोग प्रक्रिया अधूरी छोड़कर वापस लौटने को मजबूर हो गए। इस सेंटर पर रोजाना बड़ी संख्या में छात्र, महिलाएं और बुजुर्ग ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने आते हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में छात्र स्कूल या कॉलेज से समय निकालकर आए थे। सुबह जल्दी आकर लाइन में लग पहले बारी आने की आस लगाए आवेदकों को लाइन में लगने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।लंबे इंतजार के बाद दोपहर 2 बजे तक जब सर्वर चालू हुआ, तब जाकर दोबारा ड्राइविंग टैस्ट की प्रक्रिया शुरू की जा सकी। लेकिन तब तक अधिकांश आवेदक गर्मी और अव्यवस्था से तंग आकर लौट चुके थे। कुछ ने काम के लिए छुट्टी ली थी, कई लोग दूर-दराज के इलाकों से आए थे, और कुछ के पास जल्द विदेश जाने की योजना थी, जिनके लिए यह देरी भारी पड़ सकती है।
 

सर्वर की दिक्कत केवल जालंधर नहीं बल्कि पंजाब भर में रही : ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल
सर्वर बंद रहने के कारण लोगों की परेशानियों के बारे में जब ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल ने स्पष्ट किया कि यह केवल जालंधर की नहीं, बल्कि पंजाब भर के सैंटरों में आई है। उन्होंने कहा कि सर्वर चंडीगढ़ से कमांड होता है और लोकल लेवल पर सर्वर के बंद रहने की समस्या को लेकर उनके हाथ में कुछ नही होता। उन्होंने कहा कि सुबह जब सर्वर नही चला तो विभाग की तरफ से उसी समय एन.आई.सी. चंडीगढ़ के मेल कर समस्या के तुरंत समाधान करने को लेकर मेल कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि 2 बजे सर्वर के चालू होते ही जितने भी आवेदक सेंटर में मौजूद अथवा बाद में आए है उन सभी के ड्राईविंग टैस्ट करवा कर जो आवेदक टैस्ट क्लीयर कर पाए हैं, उनके ड्राइविंग लाइसैंस को हाथों-हाथ अप्रूवल देने का काम भी निपटा दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

45/0

5.0

Mumbai Indians are 45 for 0 with 15.0 overs left

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!