Edited By Tania pathak,Updated: 10 Jan, 2021 05:54 PM

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज सुखबीर सिंह बादल के नेतत्र्व में मोहाली नगर निगम चुनाव संबंधी 28 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है।
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज सुखबीर सिंह बादल के नेतत्र्व में मोहाली नगर निगम चुनाव संबंधी 28 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। मीटिंग में इन चुनावों के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। इसी के साथ चेयरमैन प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, सदस्य ऐं.के शर्मा , चरनजीत सिंह बराड़ और कमलजीत सिंह रूबी मौजूद थे। समिति बहुत जल्द ही अन्य नामों का भी ऐलान करेगी।
समिति द्वारा वार्ड नंबर 1 से प्रीतिंदरजीत कौर, 2 से हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, 3 से सतनाम कौर सोहल, 5 से कुलदीप कौर कंग, 6 से इन्दरप्रीत कौर प्रिंस, 8 से अर्जन सिंह शेरगिल, 10 से परमजीत सिंह काहलों, 28 से रमनदीप कौर, 29 से कुलदीप कौर, 30 से जसवीर कौर, 31 से सरबजीत कौर सिद्धू, 32 से सुरिन्दर सिंह, 33 से हरजिन्दर कौर सोहाना, 34 से सुखदेव सिंह पटवारी, 35 से राजिन्दर कौर, 13 से सुरेश कुमार, 16 से मनजीत सिंह लुबाना, 17 से हरविन्दर कौर, 18 से डा. तनमीत कौर, 20 से बीरदविन्दर सिंह, 25 से अमर कौर, 26 से राविन्दर सिंह बिंद्रा, 36 से रमेश प्रकाश कंबोज, 40 से कमलजीत कौर, 43 से राजिन्दर कौर, 44 से तरनजोत सिंह पाहवा, 45 से मनजीत कौर को चुना गया है। फिलहाल चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। रोजाना राजनीतिक पार्टियों की तरफ से नई-नई नीतियां बनाई जा रही है। फिलहाल इनका क्या नतीजा निकलता है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।