Drugs केस में गिरफ्तार 'चिट्टा क्वीन' महिला पुलिस कर्मी मामले में नया मोड़, अब...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 07:50 PM

after the arrest of  chitta queen  female police personnel

नशे के केस में पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर के मामले में अहम मोड़ आया है। उसके साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को सीआईए पुलिस ने सोमवार को मोहाली के जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

बठिंडा (विजय वर्मा)  : नशे के केस में पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर के मामले में अहम मोड़ आया है। उसके साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को सीआईए पुलिस ने सोमवार को मोहाली के जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि एसएसपी अमनीत कोंडल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सोनू को गिरफ्तार कर पुलिस टीम बठिंडा के लिए रवाना हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बलविंदर सोनू को नामजद किया था। गिरफ्तारी से पहले वह जिला अदालत परिसर में गुरमीत कौर नामक महिला से पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर फरार हो गया था। इस घटना पर महिला आयोग ने सख्त संज्ञान लेते हुए एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सोनू पर मारपीट का केस दर्ज किया गया।

 फरार होने के बाद सोनू बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गहरी बुटटर गया, जहां दो बाबाओं के पास बाइक खड़ी कर उसने वरना कार से दिल्ली की ओर रुख किया। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी रहीं। सूचना मिलने पर रविवार रात सीआईए टीम जीरकपुर पहुंची और सोमवार दोपहर को सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब अमनदीप कौर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सोनू के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की योजना बना रही है। इससे इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को अमनदीप कौर को उस समय पकड़ा गया था, जब वह अपनी थार गाड़ी में जा रही थी और एएनटीएफ की टीम ने उसकी गाड़ी से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस पर थाना केनाल में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। अब सोनू की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और भी गहराता जा रहा है। पुलिस की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!