Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2025 02:18 PM

सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर सड़क पर रील बनाने वाली
चंडीगढ़ः सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर सड़क पर रील बनाने वाली महिला के पति कांस्टेबल अजय कुंडू को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया। पहले पुलिस ने सैक्टर-20 पुलिस कालोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल, अजय कुंडू के सोशल मीडिया आई.डी. से अपलोड की गई थी। निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की पोस्टिंग सैक्टर-19 थाने में थी। शिकायत में लिखा गया कि सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चीफ पर 20 मार्च, 2025 को एक महिला पहुंची। वहीं उसने बीच सड़क नाचना शुरू कर दिया। उसके साथ एक और महिला थी, जो उसका डांस शूट कर रही थी। जिससे बिजी सड़क पर महिला के डांस से ट्रैफिक में बाधा आई। इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई। यह किसी रोड एक्सीडैंट का कारण बन सकता था।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला के साथ उसका डांस शूट करने वाली महिला पूजा को भी गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।