Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2025 01:00 PM

फगवाड़ा-होशियारपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
फगवाड़ा/होशियारपुरः फगवाड़ा-होशियारपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव खाटी नजदीक दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में पति-पत्नी की मौत जबकि 3 बच्चों समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए ASI बिंदरपाल ने बताया कि गांव जगजीतपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 7 सदस्य फगवाड़ा से अपने गांव जगजीतपुर जा रहे थे। जबकि होशियारपुर की ओर से आ रही दूसरी कार में गांव सलारपुर के एक ही परिवार के 6 सदस्य फगवाड़ा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गांव खाटी के पास दोनों कारों की टक्कर हो गई।

इस घटना में गांव जगजीतपुर निवासी 80 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र भाग सिंह और उसकी पत्नी धर्म कौर की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा सुखविंदर सिंह, उसकी पत्नी और 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार में सवार मोहन लाल पुत्र जगत राम, बिंदर लोई पुत्र मोहन लाल, ममता, रानी (मोहन लाल की पत्नी) और वर्खा (मोहन लाल की बेटी) निवासी गांव सलारपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
