Edited By Kamini,Updated: 16 Jan, 2025 02:21 PM
पंजाब बढ़ रही ठंड और कोहरे के बीच एक भयानक हादसा होने की सूचना मिली है।
भवानीगढ़ (कांसल) : पंजाब बढ़ रही ठंड और कोहरे के बीच एक भयानक हादसा होने की सूचना मिली है। स्थानीय क्षेत्र में देर शाम अचानक पड़े घने कोहरे के कारण विजिबिलटी शून्य होने पर नजदीक से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच स्थानीय शहर से गांव बालियाल की ओर जाने वाली सड़क पर पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण कार रजवाहे में गिर कर पलट गई। इस दौरान चालक गंभीर घायल हो गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना की जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेता सुखविंदर सिंह बलियाल ने बताया कि कल देर शाम अचानक घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और शाम करीब 7 बजे उनके ताये का बेटा सुखजिंदर सिंह पुत्र लाभ सिंह बलियाल जब अपनी स्विफ्ट कार में अपनी बेटी को लेने के लिए भवानीगढ़ जा रहा था तो सड़क पर घने कोहरे के कारण उसकी कार एक गंभीर मोड़ पर स्थित एक रजवाहे में गिरकर पलट गई। उन्होंने बताया कि पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ और पीछे जा रहे अन्य राहगीरों ने कार चालक को कार से बाहर निकाला।
गांव बलियाल के सरपंच जगमीत सिंह भोला और रजवाहे के पास स्थित दुकानदारों ने बताया कि यह रजवाहा गंभीर मोड़ पर स्थित होने के कारण पुल के एक तरफ की रेलिंग अक्सर टूटी रहती है और रेलिंग न होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले काफी वर्षों से सर्दियों में घने कोहरे के दिनों में विजिबिलटी शून्य हो जाने पर वाहन चालक अपने वाहनों सहित इस रजवाहे में गिर जाने से दुर्घटनों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर मोड़ पर न तो विभाग ने यहां लाइट्स की कोई व्यवस्था की है और न ही यहां धूंध में चमकने वाले रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। सरकार व संबंधित विभाग से मांग की गई है कि इस रजवाहे में वाहनों को गिरने से रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं तथा पुल पर मजबूत रेलिंग बनाई जाए तथा इसके चारों ओर जाली लगाई जाए। इसके साथ ही गंभीर मोड़ की चेतावनी के लिए सुरक्षा उपाय के तौर पर पुल के दोनों तरफ लाइटें लगाई जानी चाहिए और सड़क के दोनों तरफ और पुल की रेलिंग पर कोहरे में चमकने वाले रिफ्लेक्टर लगाए जाने चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here