Edited By Kamini,Updated: 02 Dec, 2025 03:36 PM

Indian Army में तैनात सैनिक की मौत होने की खबर सामने आई है।
संगरूर (रवि): Indian Army में तैनात सैनिक की मौत होने की खबर सामने आई है। असम में पोस्टेड सैनिक हरजिंदर सिंह (40 साल) की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। आज उनका पार्थिव शरीर संगरूर की शिवम कॉलोनी में उनके घर पहुंचा। इस दौरान परिवार बहुत दुखी हो गया और रो पड़ा। पत्नी हाथों में तिरंगा लेकर रो रही थी। परिवार और इलाके के लोगों की आंखें नम हो गईं।
4 बहनों का था इकलौता भाई
हरजिंदर सिंह अपने पीछे पत्नी, एक 12 साल की बेटी, एक डेढ़ साल का बेटा और विधवा मां को छोड़ गया है। परिवार के मुताबिक, हरजिंदर सिंह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह 4 बहनों का इकलौता भाई था, जो पिता की मौत के बाद परिवार का सहारा बना रहा। पड़ोसियों का कहना है कि हरजिंदर हमेशा खुशमिजाज और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहता था। इस बीच, परिवार ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि राज्य सरकार का कोई भी अधिकारी शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने नहीं आया। हालांकि, असम से सेना के साथी खास तौर पर संगरूर पहुंचे और मृतक हरजिंदर सिंह को सेना के सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here