Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2025 02:08 PM

पुलिस ने सूझबूझ से हत्या मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तपा मंडी (गोयल, शाम, गर्ग): पुलिस ने सूझबूझ से हत्या मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घुन्नस के रेलवे स्टेशन के पास तपा पुलिस ने 3 भाइयों को हत्या के मामले में हिरासत में लिया है, जिन्होंने चंडीगढ़ बस्ती घुन्नस के रहने वाले तरसेम सिंह बेटे बूटा सिंह की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी।
DSP तपा गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि SSP बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम के निर्देशों पर थाना हेड सरीफ खान ने तुरंत हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। रेशम सिंह बेटे बूटा सिंह के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे भाई तरसेम सिंह की हत्या 5 हत्यारों जॉनी सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, सिकंदर सिंह और अमृतपाल सिंह निवासी बस्ती घुन्नस ने पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए की है। मेरा भाई तरसेम सिंह गांव मेहता में बकरी चराने का काम करता था और अपने साथियों के साथ कार में घर से कपड़े लेने आया था, तभी ऊपर बताए गए हत्यारों ने उस पर कार से उतरते समय हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारे भागने में कामयाब हो गए। तपा पुलिस ने आरोपी कातिलों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज करके दोषियों की तलाश शुरू कर दी थी।
तपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कातिल रेलवे स्टेशन घुन्नस के पास एक कमरे में बैठे हैं, तो पुलिस ने रेड करके पांचों को गिरफ्तार कर लिया और घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार गंडासा, किरपान, लोहे की रॉड, लाठी और डंडे भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों ने घटना के दौरान दो कारों में भी तोड़फोड़ की थी। पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह और सिकंदर सिंह के खिलाफ दो-दो केस और अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं और तीनों रिश्ते में भाई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here