Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2025 03:23 PM

विधानसभा हलके महल कलां के तहत आने वाले ऐतिहासिक गांव गेहल के तीन नौजवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ गई है।
महल कलां (हमीदी): विधानसभा हलके महल कलां के तहत आने वाले ऐतिहासिक गांव गेहल के तीन नौजवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ गई है। गांववालों और परिवारों में गमगीन माहौल है। मरने वाले नौजवानों की पहचान आकाशदीप सिंह (26 साल) बेटे बलजिंदर सिंह, परविंदर सिंह (19 साल) बेटे सरबी सिंह, अमृतपाल सिंह (23 साल) बेटे बग्गा सिंह के तौर पर हुई है, जो गेहल जिला बरनाला के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों नौजवान शनिवार को मुल्लांपुर में परविंदर सिंह के रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे। शादी के बाद वे देर शाम मोटरसाइकिल पर गेहल गांव लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से तीनों नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को राहगीरों ने तुरंत DMC पहुंचाया। उन्हें लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। जैसे ही इस दुखद घटना की खबर गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि मृतक युवक परविंदर सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। जबकि आकाशदीप सिंह एक बहन का इकलौता भाई था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here