Edited By Vatika,Updated: 28 Feb, 2023 03:50 PM

राजा गिल की भांजी की विदेश में मौत हो गई।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित) : हलका विधायक उड़मुड़ टांडा जसवीर सिंह राजा गिल की भांजी की विदेश में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विधायक की भांजी गुरजोत कौर (22) पुत्री बलवीर सिंह, जो कि अमरीका में रहती थी, की सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें कि विधायक की बहन रमनदीप कौर अपने पति बलवीर सिंह और 2 बच्चों सहित अमरीक में पिछले लंबे समय से रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि गत दिवस सुबह जब गुरजोत कौर अपनी कार पर सवार होकर जा रही थी तो इस दौरान अचानक उसकी कार के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई, जिस कारण गुरजोत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। गुरजीत कौर की मौत कारण जहां विधायक जसवीर सिंह के परिवार को बड़ा सदमा लगा है, वहीं इलाके में भी शोक की लहर पाई जा रही है।