Edited By Kamini,Updated: 01 May, 2025 01:22 PM

पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे भाखड़ा नहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे भाखड़ा नहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब और हरियाणा एक बार फिर जल मुद्दे पर आमने-सामने हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अधिकारियों को रातो रात BBMB से हटा दिया गया और हरियाणा के अधिकारी लगा दिए गए।
इस बीच, केंद्र सरकार और भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) भी इस मामले में सक्रिय हो गए हैं। बीबीएमबी ने हरियाणा को पानी देने का निर्णय लिया है, जिसका पंजाब सरकार कड़ा विरोध कर रही है। बीबीएमबी ने जल विनियमन निदेशक आकाशदीप सिंह का तबादला कर दिया है। बीबीएमबी ने आकाशदीप के स्थान पर संजीव कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है जोकि हरियाणा से हैं।
आपको बता दें कि बीबीएमबी ने भाखड़ा बांध से हरियाणा को 8500 क्यूबिक मीटर पानी देने का फैसला किया है। दूसरी ओर, पंजाब ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर पंजाब आम आदमी प्रधान अमन अरोड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब के साथ धक्का कर रही है। वहीं अगर सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू अगर सच्चे पंजाबी है तो बीजेपी से तुरंत इस्तीफा दें दे। अमन अरोड़ा ने कहा कि सुनील जाखड़ व रवनीत बिट्टू से पूछना चाहते हैं कि क्या वह पंजाब के हैं या फिर बीजेपी के हैं। अगर व पंजाब के साथ हैं तो अपनी कुर्सी को छोड़ कर पंजाब के साथ खड़ें हो जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here