Jalandhar की सड़कों पर दूध की मची लूट, बाल्टी, बोतलें लेकर पहुंचे लोग

Edited By Kamini,Updated: 28 Apr, 2025 06:44 PM

milk was looted on the streets of jalandhar

शहर की सड़कों पर आज दूध ही दूध देखने को मिला।

जालंधर : शहर की सड़कों पर आज दूध ही दूध देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर के पास सर्विस लेन पर दूध से भरा एक कंटेनर पलट गया।  चालक दूध से भरा कंटेनर (पीबी 03 एवाई 2089) बटाला से अंबाला ले जा रहा था। इसी बीच आरसी प्लाजा के पास कंटेनर पलट गया।

PunjabKesari

इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को थाना प्रभारी जसविंदर सिंह व नीरज कुमार की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूध कंटेनर से बाहर गिरने लगा।

PunjabKesari

घटना के दौरान लोग दूध भरने और ले जाने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच, कुछ लोग चालक को बचाने के बजाय दूध इकट्ठा करने लग पड़े। इसके बाद लोग उसे ड्रमों और डिब्बों, बोतलों और बाल्टियों में भरकर अपने घरों को ले जाते नजर आए। कंटेनर चालक बलवंत सिंह ने बताया कि वह बटाला से अंबाला जा रहे थे।  

PunjabKesari

इसी बीच आगे जा रहे बाइक सवार ने जोर से ब्रेक लगा दिया। उसे बचाने के प्रयास में कंटेनर फुटपाथ से टकराकर पलट गया। चालक ने बताया कि कंटेनर में 23 से 24 हजार लीटर दूध भरा हुआ था। इस घटना में वह घायल हो गए और उन्हें सड़क सुरक्षा बल द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

32/0

3.0

Gujarat Titans

209/4

20.0

Rajasthan Royals need 178 runs to win from 17.0 overs

RR 10.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!