Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2025 02:38 PM

राज्य के पेंशनधारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है।
चंडीगढ़: राज्य के पेंशनधारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पेंशनरों की सुविधा के लिए और उनकी पेंशन से जुड़ी लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जालंधर और चंडीगढ़ में पेंशन अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये पेंशन अदालतें आगामी 19 मई 2025 को लगाई जाएंगी। इन अदालतों में पेंशनर अपनी पेंशन संबंधी शिकायतें या समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे ताकि उनका मौके पर ही समाधान किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, जो पेंशनर्स इन अदालतों में अपने मामले प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें अपनी अर्जियां निर्धारित कार्यालयों में जमा करवानी होंगी। जलंधर में लगने वाली पेंशन अदालत के लिए अर्जियां सुप्रिटेंडेंट, पेंशन ब्रांच, कमिश्नरेट जलंधर में जमा करवाई जा सकती हैं।
चंडीगढ़ में लगने वाली अदालत के लिए अर्जियां डायरेक्टर, पेंशन और पेंशनर्स भलाई, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय में जमा होगी। अर्जियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 निर्धारित की गई है। पेंशनर्स को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि से पहले अपनी अर्जियां संबंधित कार्यालयों में पहुंचा दें ताकि उनके मामलों को पेंशन अदालत में सुनवाई के लिए शामिल किया जा सके।