Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2022 01:31 PM

खम्बे से बाइक टकराने पर एमएससी के स्टूडेंट की मौत
जालंधर(वरुण): गुरु अमरदास कॉलोनी में बीती देर रात खंभे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे एम.एस.सी. के स्टूडेंट आयुष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त अनमोल घायल हो गया। दोनों दोस्त खाना खाने के बाद पी.जी. जा रहे थे। दोनों युवक डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के छात्र है। आयुष मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है। वह एम.एस.सी. के आखरी साल में था। थाना 1 की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है।
शराब के नशे में होने के कारण दोस्त को सड़क पर छोड़ पीजी पहुंच गया था अनमोल
पुलिस की माने तो अनमोल और आयुष ने हादसे से पहले शराब भी पी थी। हादसा होने के बाद आयुष वहीं गिर गया। बाइक भी आयुष चला रहा था। अनमोल ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह आयुष को वही छोड़ कर नशे की हालत में पी.जी. आकर सो गया। सुबह जब उसे आयुष नही मिला तो उसने उसके मोबाइल पर फ़ोन किया लेकिन फ़ोन पुलिस कर्मी ने उठाया और फिर जाकर पता लगा कि आयुष की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना पाकर आयुष के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे । पुलिस ने आयुष के पिता अनिल शर्मा के बयानों पर 174 की कारवाई की है।