Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 06:41 PM

गांव छोटी बलियाल में अपने दोस्त से मिलने गए 19 वर्षीय युवक की वहां कूलर से अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक गांव बलियाल का रहने वाला था।
भवानीगढ़ (विकास मित्तल) : गांव छोटी बलियाल में अपने दोस्त से मिलने गए 19 वर्षीय युवक की वहां कूलर से अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक गांव बलियाल का रहने वाला था।
इस संबंध में मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह ने बताया कि गत शाम उसका भाई गुरप्रीत सिंह अपने दोस्त कुलदीप सिंह से मिलने उसके घर छोटी बलियाल गया था, जहां उसने दोस्त से बात करते हुए चलते कूलर पर बाजू रख ली और इस दौरान कूलर से जोरदार करंट लगने से गुरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके से भवानीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने घटना संबंधी कार्रवाई करते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया। गौरतलब है कि मृतक युवक गरीब परिवार से संबंधित था और उसके पिता मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गांववासियों ने सरकार से गरीब परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की है।