Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Oct, 2024 05:56 PM
अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा ओर उससे पूछताछ की लेकिन संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि सीआईए-1 पुलिस गोनियाना मंडी निवासी भिंदर सिंह को पुलिस रात 10 बजे घर से उठाकर ले गई थी।
बठिंडा (विजय): अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा ओर उससे पूछताछ की लेकिन संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि सीआईए-1 पुलिस गोनियाना मंडी निवासी भिंदर सिंह को पुलिस रात 10 बजे घर से उठाकर ले गई थी। पिता दर्शन सिंह का कहना है वीरवार को सीआईए-1 पुलिस अंधेरी रात में घर आई और तलाशी लेने लगी, तलाशी दौरान कुछ नहीं मिला तो पुलिस उसके बेटे भिंदर सिंह को दाना मंडी से उठाकर ले गई। इस संबंधी कोई जानकारी नहीं दी। शुक्रवार सुबह 3 बजे गांव के सरपंच का फोन आया कि भिंदर सिंह की झील में डूबने से मौत हो गई। मामला गंभीर व संदिग्ध है जबकि सीआईए-1 के प्रभारी का कहना है कि वह बरामदगी हेतु रात्रि 12:30 बजे भिंदर सिंह को लेकर गई थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने झील में छलांग लगा दी, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी नरिंदर सिंह का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद तथ्य सामने आएंगे।