Edited By Kamini,Updated: 02 Nov, 2024 09:14 PM
स्थानीय शहर के गांधी नगर में दिवाली की रात कबाड़ के गोदाम में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है।
भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर के गांधी नगर में दिवाली की रात कबाड़ के गोदाम में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यक्ति के गोदाम से डेढ़ लाख रुपये का कबाड़ जलकर कर राख हो गया।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कबाड़ का काम करने वाले गांधी नगर निवासी अजय कुमार पुत्र केवल राम ने बताया कि गत दिवाली की रात को गांधी नगर स्थित उनके गोदाम में अचानक आग लग गई और गोदाम के बाहर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ उसका सारा कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया। उसने बताया कि रात में गोदाम की तरफ से आसमान छूती आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं उठता देख जब वह मौके पर गए तो गोदाम में रखा कबाड़ का सामान पूरी तरह से आग की चपेट में था, आग इतनी भयानक थी कि वे उस पर काबू पाने में असहाय नजर आ रहे थे।
फिर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस द्वारा भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। अजय कुमार ने बताया कि आग की इस घटना में उन्हें डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में उन्होंने हलका विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज और प्रशासन के अधिकारियों को एक मांग पत्र दिया है और सरकार से इस नुकसान की भरपाई के लिए अधिकतम वित्तीय सहायता की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here