25 हजार का इनाम और ड्रोन भी नाकाम... अब तक इतनी मौ*तों का Record दर्ज

Edited By Kamini,Updated: 03 Feb, 2025 06:30 PM

a record of so many deaths from china door till now

जिला प्रशासन और पुलिस की लाख अपील के बावजूद बसंत पंचमी के दिन भी खूनी डोर हवा में उड़ती नजर आई और अधिकतर लोग हाथों में चाइना डोर के गट्टू लिए नजर आए।

अमृतसर : जिला प्रशासन और पुलिस की लाख अपील के बावजूद बसंत पंचमी के दिन भी खूनी डोर हवा में उड़ती नजर आई और अधिकतर लोग हाथों में चाइना डोर के गट्टू लिए नजर आए। खूनी डोर के कारण कई लोग घायल भी हुए, क्योंकि इस बार प्रशासन या पुलिस की ओर से चाइना डोर के प्रयोग को रोकने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया। मेयर चुनाव और बाबा साहब की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में व्यस्त होने के कारण प्रशासन भी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे पाया।

जबकि 25 दिसंबर 2024 को कैंटोनमेंट थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए 1020 चाइना डोर बैग के मामले में पुलिस की कार्रवाई पतंग विक्रेता दविंदर सिंह उर्फ ​​बंटी और ट्रक चालक हेमराज की गिरफ्तारी तक ही सीमित रही। उधर, इस मामले में चाइना डोर का मुख्य सप्लायर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस जांच अधिकारी के पास मुख्य सप्लायर के घर व दुकान का पूरा पता भी था, लेकिन लोहड़ी का त्योहार बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले को टाल दिया।

25 हजार का इनाम और ड्रोन भी फेल

इस बार सरकार ने चाइना डोर के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये तक का इनाम देने की बात कही थी और चाइना डोर बेचने या इस्तेमाल करने वालों पर 10 से 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने की व्यवस्था भी की थी, लेकिन सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं था। इसमें कोई विशेष सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन सिविल क्षेत्र में चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखने में पूरी तरह से अप्रभावी साबित हुए हैं। केवल थाना गेट हकीमा के क्षेत्र में ही पुलिस को ड्रोन की मदद से कुछ सफलता मिली।

पीपीसीबी ने हरियाणा सरकार से किया संपर्क

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण विभाग अमृतसर में सुरजीत ट्रांसपोर्ट के गोदाम से 1200 चाइना डोर गुट्टू बरामद होने के संबंध में हरियाणा सरकार से संपर्क कर रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से जब्त की गई खेप करनाल (हरियाणा) के एक पते से आई थी। पीपीसीबी यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि हरियाणा के जिलों में चाइना डोर का निर्माण हो रहा है या नहीं। यदि ऐसा है तो दोनों राज्यों की सरकारें इस पर चर्चा कर कुछ सख्त कदम उठा सकती हैं।

मृतक राजन के परिवार को नहीं मिला न्याय

वर्ष 2025 के दौरान इस बार अमृतसर जिले में 4 मौतें दर्ज की गई, जिसमें बॉडी बिल्डर राजन की मौत भी शामिल है और मृतक राजन के परिवार ने अन्य समाज सेवी संगठनों के साथ मिलकर चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन 1020 चाइना डोर लॉक के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि बंटी नामक व्यक्ति को पहले भी 100 चाइना डोर लॉक के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। अजनाला रोड पर गले में जंजीर बांधने से 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई, मृतकों में एक 16 वर्षीय लड़की और एक 6 वर्षीय लड़की शामिल हैं।

सख्त कानून की जरूरत

द वॉयस ऑफ अमृतसर जिला अध्यक्ष विजय अग्रवाल, ब्राह्मण कल्याण मंच के प्रधान नरेश धामी व अन्य समाजसेवियों ने कहा कि जब तक सरकार चाइना डोर को लेकर सख्त कानून नहीं बनाती, तब तक चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग को नहीं रोका जा सकता, क्योंकि अगर कोई बेचते हुए पकड़ा भी गया तो भी उसे कोई सजा नहीं होगी। चाइना डोर के मामले में उन पर जमानत का प्रावधान लगाया गया है। इस कारण से, मौके पर ही जमानत दे दी जाती है। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!