Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 11:17 PM

फगवाड़ा में आज बाद शाम नैश्नल हाइवे नंबर 1 पर गांव चाचोकी के पास स्थित एक वैष्णो ढाबे की बैकसाइड में तब भारी हंगामा हो गया, जब संयुक्त गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों और नेताओं ने बेहद गोपनीय ढंग से गौमांस की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और इसकी सूचना...
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में आज बाद शाम नैश्नल हाइवे नंबर 1 पर गांव चाचोकी के पास स्थित एक वैष्णो ढाबे की बैकसाइड में तब भारी हंगामा हो गया, जब संयुक्त गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों और नेताओं ने बेहद गोपनीय ढंग से गौमांस की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और इसकी सूचना फगवाड़ा पुलिस को दी। जानकारी अनुसार मौके से बहुत बड़ी मात्रा में कथित गौमांस बरामद हुआ है। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण व पुलिस फोर्स ने फैक्टरी की घेराबंदी कर अंदर पड़े हुए कथित गौमांस की जांच हेतु सूचित किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी भारत भूषण और एसएचओ सिटी उषा रानी ने बताया कि मौके से बहुत बड़ी संख्या में कथित गौमांस की बरामदगी हुई हैं। अब यह मांस हकीकत में गौमांस ही हैं इसका आधिकारिक तौर पर पता वैटरनरी डाक्टरों की टीम द्वारा घटनास्थल से की गई सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट से होगा। फिलहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही हैं। इसी मध्य सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने प्रकरण में शामिल आधा दर्जन के करीब लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि मौके से बड़ी संख्या में आरोपी हिन्दु संगठनों द्वारा की गई छापेमारी और मामले की सूचना मिलते ही फरार हो गए हैं।
फगवाड़ा में बरामद हुए कथित गौमांस के पैकटों पर अरबी और अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है ‘हलाल’ और ‘वील क्यूबस’
फगवाड़ा में गौमांस की फैक्टरी से बरामद हुए पैकटों पर अरबी और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया गया है। फ्सट चाउइस ब्रांड के उक्त पैकटों पर 900 ग्राम के वजन के साथ साफ तौर पर हलाल और वील क्यूबस लिखा हुआ है। जानकारों के अनुसार वील शब्द का प्रयोग गौमांस खासकर अल्प आयु के बछड़े अथवा गउ (6 मास आयु तक) के लिए किया जाता है। विदेशों में इसकी कीमत ज्यादा आंकी जाती है।
फैक्टरी परिसर के प्रांगण में मिला कथित पका हुआ गौमांस?
फगवाड़ा में जिस स्थल पर गौमांस की फैक्टरी पकड़ी गई है उसी प्रांगण में एक कमरे के बाहर कथित तौर पर पका हुआ गौमांस भी एक बर्तन में रखा हुआ मिला है। गउ सेवकों का दावा है कि जो लोग यहां पर गौ माता के मांस को प्रोसेस कर रहे हैं। वह उक्त मांस को पका कर भी खाते हैं? गउ सेवकों द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से निरंतर आग्रह कर मांग की जा रही हैं कि वह उक्त बर्तन जिसमें गौमांस पका कर रखा हुआ है उसे कब्जे में इसकी सरकारी तौर पर सैंपलिंग करवाएं। गउ सेवकों अब यह मांग कर रहे हैं कि फगवाड़ा में गौमांस की फैक्टरी चलाने वाले सभी लोगों को पुलिस बेनकाब करें।

फगवाड़ा में गौमांस की पकड़ी गई बड़ी फैक्टरी के मामले संबंधी जिला कपूरथला के एसएसपी गौरव तुरा ने बातचीत करते हुए कहा है कि पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं। इसे लेकर फगवाड़ा पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण सहित अन्य पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में सक्रिय हैं। मीडिया को सारी जानकारी तथ्यों के साथ जांच पूरी होने के बाद विस्तार सहित दी जाएगी।