Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Mar, 2023 09:39 AM

गौरतलब है कि ‘आप’ नेता अनमोल गगन मान समेत अन्य कार्यकर्ता यू.पी. के लखीमपुर खीरी में वारदात के विरोध में पंजाब.......
चंडीगढ़: पंजाब की एक महिला कैबिनेट मंत्री समेत 9 नेताओं के खिलाफ जिला अदालत ने पुलिस कर्मियों पर हमला और मारपीट कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोप तय किए। महिला कैबिनेट मंत्री के अलावा अमन अरोड़ा, जरनैल सिंह, मास्टर बलदेव सिंह, सर्बजीत कौर मानूके, कुलवंत पंडोरी, जयकृष्ण रोडी, मनजीत सिंह और जरनैल सिंह शामिल हैं। अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।
गौरतलब है कि ‘आप’ नेता अनमोल गगन मान समेत अन्य कार्यकर्ता यू.पी. के लखीमपुर खीरी में वारदात के विरोध में पंजाब एम.एल.ए. होस्टल के पास इकट्ठे हुए थे। सभी नेता और कार्यकर्ता गवर्नर हाउस का घेराव करने की तैयारी में थे। चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों को बैरीकेडिंग लगाकर रुकने को कहा, लेकिन वे बैरीकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान झड़प में पुलिस कर्मियों को चोटें भी पहुंचीं। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पिछले साल पुलिस ने सभी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here