Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Jan, 2022 04:29 PM

आज पॉजिटिव आने वाले मरीज़ों में शहर के कई प्रमुख डॉक्टर भी शामिल हैं। आज आए इन केसों के बाद जिले......
जालंधर (रत्ता): जालंधर में आज कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में कुल 84 लोगों रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। आज पॉजिटिव आने वाले मरीज़ों में शहर के कई प्रमुख डॉक्टर भी शामिल हैं। आज आए इन केसों के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 240 तक पहुंच गई है। बता दें कि कल सोमवार को जिले में 23 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।
बता दें कि आज पंजाब सरकार ने कोरोना के कहर के चलते पाबंदियां फिर से बढ़ा दी हैं। आज रात से पंजाब में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here