Edited By Tania pathak,Updated: 02 Mar, 2021 05:26 PM

हथियारों की नोक पर अंजाम देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को काबू करके पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध 5 मामले दर्ज करने के साथ-साथ नशे का धंधा करने वाले 50 व्यक्तियों को भी काबू किया गया।
बटाला (बेरी): आज बटाला पुलिस के हाथ उस समय पर बड़ी सफलता लगी, जब लूट-मार व वाहन चोरी की वारदातों को हथियारों की नोक पर अंजाम देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को काबू करके पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध 5 मामले दर्ज करने के साथ-साथ नशे का धंधा करने वाले 50 व्यक्तियों को भी काबू किया गया।
इस सबंध में स्थानीय पुलिस लाइन में की गई प्रैस कान्फ्रैंस दौरान एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह ने पुलिस के आला अफसरों की हाजिरी में बताया कि डी.जी.पी पंजाब के दिशा-निर्देशों पर नशों के खिलाफ और जुर्म को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई गई अहम मुहिम के अंतर्गत पुलिस जिला बटाला अधीन आते थाना सिटी के एस.आई हरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत बैंक कालोनी से नाकाबंदी दौरान विक्की पुत्र कालू निवासी चौधरीवाल को काबू करके उसके कब्जे में से एक पिस्तौल देसी 315 बोर समेत 2 राउंड, 1 मास्टर की और 1 चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद किया है। इसकी निशानदेही पर 14 ओर चोरीशुदा मोटरसाईकिल जो विक्की ने अपने अन्य साथियों मुखतार सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव भंबोई, लवप्रीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी छैलोवाल के साथ मिल कर भीड़-भड़के वाले स्थानों से चोरी किए थे, बरामद कर लिए गए हैं। जबकि इसके दोनों साथी भगौड़े हैं और इनके विरुद्ध थाना सिटी में आई.पी.सी की बनती धाराओं समेत हथियार एक्ट के अंतर्गत मुकद्दमा नं.23 दर्ज कर दिया गया है।
एस.एस.पी ने और जानकारी देते हुए बताया कि इधर, नशे का धंधा करने वाले 50 व्यक्तियों को भी काबू करते हुए इनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में 46 मुकद्दमे दर्ज करते हुए 127 ग्राम हैरोइन, 5102 नशीली गोलियों, 1390 किलो लाहन और 2 लाख 37 हजार मि.ली. अवैध शराब बरामद की गई है। इस अवसर पर एस.एस.पी रछपाल सिंह के साथ एस.पी गुरप्रीत सिंह, एस.पी वरिन्द्रप्रीत सिंह, डी.एस.पी सिटी परविन्द्र कौर, डी.एस.पी कुलदीप सिंह, एस.एच.ओ अमोलक सिंह, सी.आई.ए इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा, एस.एच.ओ सिटी सतीश कुमार मौजूद थे।