मोबाइल टावरों का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

Edited By Urmila,Updated: 30 Oct, 2024 01:58 PM

6 members of interstate gang arrested

स.एस.पी. संगरूर सरताज सिंह चाहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की गई।

संगरूर: एस.एस.पी. संगरूर सरताज सिंह चाहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब के विभिन्न जिलों में मोबाइल टावरों पर आर.आर.यू एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

एस.एस.पी. चाहल ने बताया कि इस संबंध में पुलिस जांच कप्तान पलविंदर सिंह चीमा और उप कप्तान पुलिस जांच दलजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देशानुसार सीआईए संगरूर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह की टीम को उस समय सफलता मिली जब लंबे समय से मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्यों लवप्रीत सिंह उर्फ ​अंडा पुत्र केवल सिंह, जश्नदीप सिंह उर्फ ​दीप पुत्र सतगुर सिंह, विक्की सिंह पुत्र जगदेव सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ ​​पीटर पुत्र गुरपाल सिंह, बलकार सिंह उर्फ ​​जामा पुत्र चमकौर सिंह और वीरपाल सिंह उर्फ ​​वीरू पुत्र धर्म सिंह को गिरफ्तार किया।

उनके पास से एक देशी पिस्तौल 315 बोर 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक देशी पिस्तौल 315 बोर लंबी बैरल 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, दो गाड़ियां मार्का स्कॉर्पियो और मार्का स्विफ्ट डिजायर बिना कागजात के और नोकिया कंपनी के 24 आरआरयू (4जी) और 87+64 किलोग्राम ऑप्टिकल फाइबर केबल बरामद कर और 148 ए/डी 303(2), 317(2) बीएनएस 25/54/59 अर्जम एक्ट थाना सिटी सुनाम मामला दर्ज किया।

सरताज सिंह चहल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह ने पंजाब के संगरूर, पटियाला, मनसा जिलों में मोबाइल टावरों से (आरआरयू/एएचईसी) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कई चोरियों को अंजाम दिया है।  इस गिरोह के सदस्य पहले मोबाइल टावर कंपनियों में काम कर चुके है या फिर मोबाइल टावर पर काम करते आ रहे है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान वीरपाल सिंह उर्फ ​​वीर पुत्र धर्म सिंह निवासी मॉडल टाउन 01 शेरों को मुकदमे में आरोपी बनाया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    83/4

    11.0

    Rajasthan Royals

    205/4

    20.0

    Punjab Kings need 123 runs to win from 9.0 overs

    RR 7.55
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!