Edited By Urmila,Updated: 09 Jul, 2025 12:11 PM

साहनेवाल क्षेत्र के एक निवासी को कनाडा से आई एक कॉल ने हड़कंप मचा दिया है। खुद को कुख्यात ‘कौशल चौधरी गैंग’ का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए जानलेवा धमकियां दी हैं।
लुधियाना (राम): साहनेवाल क्षेत्र के एक निवासी को कनाडा से आई एक कॉल ने हड़कंप मचा दिया है। खुद को कुख्यात ‘कौशल चौधरी गैंग’ का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए जानलेवा धमकियां दी हैं। पीड़ित की शिकायत पर थाना जमालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हेमराज निवासी रामगढ़ रोड साहनेवाल ने बताया कि 6 जुलाई को उनके मोबाइल पर अंतर्राष्ट्रीय नंबर 1 (442) 417-9446 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कौशल चौधरी गैंग के राजा नामक शख्स बताया और कहा कि वह पीड़ित को अच्छी तरह जानता है। इसके बाद उसने सीधे-सीधे 50 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
फोन करने वाले ने न केवल अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग किया बल्कि पीड़ित के परिवार की व्यक्तिगत जानकारी देते हुए यह भी कहा कि उसका एक बेटा कनाडा में रहता है और दूसरा बेटा भारत में उसके साथ ही रहता है। वह दोनों को भी नहीं छोड़ेगा।
थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल का स्रोत और कॉलर की वास्तविक पहचान पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। एस.एच.ओ. बलविंदर कौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संगठित अपराध गिरोह द्वारा की गई एक योजनाबद्ध धमकी का प्रतीत होता है। यदि जांच में कनाडा या किसी अन्य देश से ऑप्रेट हो रहे गैंग की पुष्टि होती है, तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here