Edited By Kamini,Updated: 09 Jul, 2025 01:53 PM

जिले में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। 2 युवकों द्वारा एक युवती के शव बीच रोड को फेंका गया, जिससे इलके में दहशत पैदा हो गई।
लुधियाना (विजय) : जिले में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। 2 युवकों द्वारा एक युवती के शव बीच रोड को फेंका गया, जिससे इलके में दहशत पैदा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर आरती चौर में फेंक दिया।
सबसे हैरानी की बात ये है कि, दोनों युवक बिना किसी डर के दिनदहाड़े युवती के शव को बोरी डाल फेंकने आए। इस दौरान एक रेहड़ी चालक ने युवकों से पूछा कि इस बोरी में क्या है क्योंकि काफी बदबू आ रही थी, तो युवकों ने कहा कि इसमें खराब आम है, जिसे वह फेंकने आए हैं। इसके बाद रेहड़ी चालक ने उसे कहा कि इसे थोड़ी दूर फेंके बहुत बदबू आ रही है। लेकिन युवकों उसे वहीं फेंक कर फरार हो गए। जब रेहड़ी चालक ने मौके पर बोरी की जांच की तो उसमें से युवती का शव निकला। इस दौरान युवती के नाक से खून निकल रहा था।

लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना आरती चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों दी। वहीं लोगों ने युवकों के शव फेंकने का वीडियो बना डाला। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नीले रंग के मोटरसाइकिल पर आए थे। आरती चौक में फ्लाइओवर के नीचे डिवाइडर जैसे ही बोरी फेंकने लगा तो पास में खड़े नान की रेहड़ी वाले ने उन्हें पूछा तो कहने लगे इसमें खराब आम हैं। बोरी में बदबू आने पर लोगों को दोनों युवकों पर शक हुआ तो मोटरसाइकिल साइड पर रुकवा कर उनकी वीडियो भी बना डाली। इस दौरान युवकों ने हाथापाई की और फिर बोरी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। जब लोगों ने उसे चेक किया तो उसमें युवती शव जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना नंबर 8 की पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक युवकी की पहचान करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here