Edited By Vatika,Updated: 06 Apr, 2022 11:03 AM

पंजाबी यूर्निवर्सिटी के सामने हुई हत्या को अभी 12 घंटे ही हुए है
पटियालाः पंजाबी यूर्निवर्सिटी के सामने हुई हत्या को अभी 12 घंटे ही हुए है कि एक और हत्या का मामला सामने आ गया है। दरअसल, पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप के पीछे चली गोलियों में कब्ड्डी क्लब प्रधान की गोलियां मारकर हत्या करने के बाद एक अन्य मामले में नौजवान को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
उक्त घटना काली माता मंदिर के नजदीक की है, जहां कुछ नौजवानों ने एक नौजवान को चाकू मार दिया। मृतक की पहचान प्रितपाल सिंह (18) निवासी दशमेश नगर पटियाला के रूप में हुई है। मृतक के पिता प्रितपाल सिंह ने बताया कि हत्या जायदाद को लेकर भी हो सकती है। क्योंकि उनका अपने रिश्तेदारों के साथ जायदाद को लेकर झगड़ा चल रहा था, जिसमें केस जीत भी चुके है। इस मामले में डी.एस.पी. सिटी 1 अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या का केस दर्ज करके कातिलों की तालाश शुरू कर दी गई है।