Edited By Tania pathak,Updated: 06 Feb, 2021 04:29 PM

सब डिवीजन जीरा के गांव सेखवां की 2 सगी बहनों मनप्रीत कौर व सिमरन कौर पुत्रियां गुरसेम सिंह ने बीते दिन घल्लखुर्द के पास से गुजरती नहर
जीरा (गुरमेल सेखवां): सब डिवीजन जीरा के गांव सेखवां की 2 सगी बहनों मनप्रीत कौर व सिमरन कौर पुत्रियां गुरसेम सिंह ने बीते दिन घल्लखुर्द के पास से गुजरती नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उक्त दोनों बहनों में से पुलिस ने मनप्रीत कौर का शव रत्ता खेड़ा के नजदीक से एक सेमनाले से बरामद किया था।
पुलिस ने दूसरी लड़की के शव की तलाश करते हुए आज डी.एस.पी. फिरोजपुर सतनाम सिंह व थाना घल्लखुर्द के एस.एच.ओ. गुरतेज सिंह की अध्यक्षता में सिमरन कौर का शव मिश्री वाला कैनाल से बरामद करके उसे पोस्ट मार्टम के लिए फरीदकोट मैडीकल कालेज में भेज दिया है।