Edited By Kamini,Updated: 14 Jun, 2024 09:40 PM
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ की 101 बटालियन और खेमकरण थाने की पुलिस ने खेतों में 2 पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।
तरनतारन/खेमकरण : भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ की 101 बटालियन और खेमकरण थाने की पुलिस ने खेतों में 2 पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। जानकारी के मुताबिक गत रात्रि बीएसएफ व खेमकरण पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान कलस गांव के खेतों से 2 ऑस्ट्रिया निर्मित पिस्तौल बरामद किए गए। इस संबंध में खेमकरण थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए सब डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि सीमावर्ती शहर खेमकरण के अंतर्गत गांव कलास हवेलियां में बीएसएफ 101 बटालियन और खेमकरण पुलिस स्टेशन द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था। जिस दौरान बीती रात 11 बजे संयुक्त अभियान के दौरान चौकी हरभजन के अंतर्गत कलास हवेलियास के खेतों से एक पैकेट बरामद किया गया, जिसे खोलकर तलाशी लेने पर उसमें से 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि यह पैकेट ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से भारत पहुंचा है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ खेमकरण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here