Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Nov, 2024 12:38 AM
काफी समय से वांटेड बदमाश की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस मामले ने पुलिस को 32 बोर पिस्तौल, एक दर्ज रौंद, 3 ग्राम अफीम, 1 ग्राम हैरोइन, 7 लाइटर और नकली पास्पोर्ट बरामद करते हुए मृतक की लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तरनतारन : काफी समय से वांटेड बदमाश की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस मामले ने पुलिस को 32 बोर पिस्तौल, एक दर्ज रौंद, 3 ग्राम अफीम, 1 ग्राम हैरोइन, 7 लाइटर और नकली पास्पोर्ट बरामद करते हुए मृतक की लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश सिमरनजीत सिंह मिंसा वासी भैल ढाए वाला (तरन तारन) की गांव ढोटिया में जामा राए के बीच सड़क हादसे दौरान मौके पर मौत हो गई। इस संबंधी सूचना मिलने के तुरंत बाद सब डिवीजन श्री गोइंदवाल साहिब के डी.एस.पी. अतुल सोनी समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सामान बरामद कर मृतक की लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुलजिम बीती 18 सितम्बर को अमृत्सर के गांव मज्झ विंंड में एच.डी.एफ.सी. बैंक में हुई 25 लाख रुपए की बैंक डकैती में नमजद बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।