खीर खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य बीमार, 1 की मौत

Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2020 01:30 PM

1 died due to eating kheer

गांव तरखाणवाला में बीती रात खीर खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों के बीमार और एक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ

रामां मंडी(परमजीत): गांव तरखाणवाला में बीती रात खीर खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों के बीमार और एक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार रात समय खीर खाने से सभी के परिवार के सदस्यों के पेट में दर्द होने लगा, गाव वासियों ने बलजीत सिंह (48) पुत्र अवतार सिंह, गुरमीत कौर (45) पत्नी बलजीत सिंह, लखविंद्र सिंह (26) पुत्र बलजीत सिंह, सुखजिंद्र कौर (25) पत्नी लखविंद्र सिंह, अवरीन कौर (5) पुत्री लखविंद्र सिंह को तुरंत रामां मंडी के प्राईवेट हस्पताल भरती करवाया, जहां डाक्टरों ने लखविंद्र सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा के अस्पताल में रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

रामां थाना प्रमुख हरनेक सिंह ने बताया कि गुरमीत कौर पत्नी बलजीत सिंह ने बीती रात खीर बनाई थी और खीर बनाने उपरांत वह गांव के डेरे में माथा टेकने चले गए, जब उन्होंने आ कर खीर खाई तो सभी परिवार के सदस्यों के पेट में दर्द होने लग पड़ा तो उनको तुरंत रामां मंडी के प्राईवेट हस्पताल में भर्ती करवाया। थाना प्रमुख ने बताया कि मामले की बारीकी के साथ जांच की जा रही है। पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!