“Run For Life” मैराथन का आयोजन,  2,500 से अधिक लोगों ने लिया भाग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 May, 2025 06:22 PM

run for life marathon organized more than 2 500 people participated

रोटरी क्लब सिरहिंद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में “Run For Life” नशा विरोधी जागरूकता मैराथन की ऐतिहासिक और जबरदस्त सफलता के बाद सभी सहयोगियों, समर्थकों और प्रतिभागियों का दिल से धन्यवाद किया।

पंजाब डैस्क : रोटरी क्लब सिरहिंद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में “Run For Life” नशा विरोधी जागरूकता मैराथन की ऐतिहासिक और जबरदस्त सफलता के बाद सभी सहयोगियों, समर्थकों और प्रतिभागियों का दिल से धन्यवाद किया। यह आयोजन पंजाब सरकार के मिशन “युद्ध नशे के विरुद्ध” के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 2,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें छात्र, एनजीओ, सरकारी अधिकारी और समाज के सभी वर्गों के नागरिक शामिल थे। सिरहिंद में एक प्रेरणा और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी जब लोगों ने न केवल इस नेक उद्देश्य के लिए दौड़ लगाई, बल्कि नशे से दूर रहने और एक नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ भी ली।

रोटरी क्लब सिरहिंद के अध्यक्ष डॉ. हितेन्द्र सूरी, सचिव श्री विनीत शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील बेक्टर और परियोजना अध्यक्ष एडवोकेट सतपाल गर्ग ने जिला प्रशासन का विशेष धन्यवाद किया, विशेष रूप से 70 विभागों के अधिकारियों की भागीदारी और सहयोग के लिए, जिनकी सक्रिय भूमिका ने इस अभियान को एक जन आंदोलन बना दिया। क्लब ने क्षेत्र के 26 एनजीओ के अमूल्य सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए एकजुट होकर सहयोग किया। सिरहिंद की जनता ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह और समर्थन की मिसाल पेश की।

क्लब ने प्रायोजकों का विशेष धन्यवाद किया, जिनके उदार सहयोग ने इस आयोजन को संभव बनाया। क्लब ने विशेष रूप से श्री जगदीश वर्मा और श्री विशाल वर्मा, प्रबंध निदेशक बाबू जगदीश ज्वेलर्स (शहर का सबसे पुराना और विश्वसनीय ब्रांड)  का विशेष रूप से धन्यवाद किया। क्लब ने अन्य प्रमुख प्रायोजकों  बी टाउन बिल्डर्स और माधव केआरजी ग्रुप  का भी गहरा आभार व्यक्त किया, जिनके प्रोत्साहन और वित्तीय सहयोग ने इस विशाल जन अभियान की सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोटरी क्लब ने अपने सहयोगी प्रायोजकों  माइंड केयर हॉस्पिटल और मल्होत्रा मोटर्स  का भी धन्यवाद किया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब श्रीमती सोना थिंद और विधायक लखबीर सिंह राय (फतेहगढ़ साहिब) रहे। उन्होंने रोटरी क्लब सिरहिंद की इस पहल की सराहना की और इसे “युद्ध नशे दे विरुद्ध” अभियान से सही रूप में जोड़ने के लिए बधाई दी। उन्होंने जनता को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया और समाज सेवा में क्लब की भूमिका की सराहना की।

रोटरी क्लब सिरहिंद के अध्यक्ष डॉ. हितेन्द्र सूरी ने सभी मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुहिम को प्रचारित करने में अमूल्य सहयोग दिया। रोटरी क्लब सिरहिंद ने समाज में जागरूकता फैलाने और पंजाब को स्वस्थ और नशा मुक्त बनाने की दिशा में लगातार ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। “Run For Life” मैराथन ने वास्तव में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!