टिप्पर की टक्कर लगने से कार सवार महिला गंभीर रुप से जख्मी, मामला दर्ज

Edited By Kalash,Updated: 17 Jan, 2023 10:42 AM

woman in car seriously injured after collision with tipper case registered

नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव खड्ड बठलौर के समीप दोपहर के समय एक टिप्पर की टक्कर लगने से कार हादसाग्रस्त हो गई

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव खड्ड बठलौर के समीप दोपहर के समय एक टिप्पर की टक्कर लगने से कार हादसाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार महिला के गंभीर चोटें पहुंची हैं। जबकि कार में सवार बच्चों व अन्य सवारियों का बचाव हो गया।

थाना नूरपुरबेदी के अधीन पड़ती चौकी हरीपुर की पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में कार चालक करनजीत पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव ससकौर, थाना नूरपुरबेदी ने बताया कि वह अपनी माता सीमा रानी, मासी की लड़की सोनिया शर्मा तथा उसके 2 बच्चों समेत अपनी एस-क्रॉस कार में सवार होकर रूपनगर साइड से गांव ससकौर को आ रहा था।

इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव खड्ड बठलौर में स्थित शिवालिक ढाबे के पास एक तेज रफ्तार टाटा टिप्पर के चालक ने लापरवाही से अपने टिप्पर को उसकी कार के साथ मारा। इस हादसे में कार में सवार उसकी मासी की लड़की सोनिया शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं जो अस्पताल में उपचाराधीन है जबकि इस हादसे में कार में सवार बच्चों तथा अन्यों का बचाव हो गया। इस दुर्घटना के दौरान कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस संबंधी चौकी हरीपुर के जांच अधिकारी ए.एस.आई. अवतार सिंह ने बताया कि उक्त कार चालक की शिकायत पर टिप्पर के ड्राइवर हरविन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव ढाहां, थाना नूरपुरबेदी के खिलाफ धारा 279, 337 तथा 427 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!