ट्यूशन जा रही बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा

Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Feb, 2020 03:31 PM

stray dog bites girl who is going to tuition

बंगा के स्थानीय तुंगलगेट में एक घर के बाहर पालतू बना कर रखे आवारा कुत्ते ने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को काट लिया।

बंगा(चमन लाल/ राकेश अरोड़ा): बंगा के स्थानीय तुंगलगेट में एक घर के बाहर पालतू बना कर रखे आवारा कुत्ते ने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को काट लिया।

जानकारी के अनुसार कुत्ते का शिकार हुई लड़की के पिता कमलदीप सिंह ने बताया कि वह किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। उनकी बेटी पलकप्रीत कौर (13) स्कूल के बाद घर से ट्यूशन के लिए जा रही थी। जैसे ही वह घर से थोड़ा दूर पहुंची तो पालतू बना कर रखे आवारा कुत्ते ने उसे घेर लिया और काटना शुरू कर दिया। लड़की के शोर मचाने पर मौके पर मोहल्ला निवासी इकट्ठा हो गए और उसे बचाया। कमलदीप ने कहा कि उसकी बेटी को मोटी पैंट पहने होने के कारण दांत नहीं लगा लेकिन आए दिन वह कुत्ता आने-जाने वाले राहगीरों पर अकसर ही हमला कर देता है। जिससे मोहल्ले में बच्चों का खेलना और गुजरना काफी मुश्किल और खतरे भरा हो गया है। 

इस अवसर पर जतिन्दर सिंह मान, बलजीत सिंह, दलजीत सिंह, शाम राय, अवतार सिंह, राज्यपाल, सोम नाथ, बीरू, अमनदीप, हरी कृष्ण ने प्रशासन से मांग की कि उक्त कुत्ते रखने वाले मालिकों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आवारा कुत्तों का पुख्ता इंतजाम करने की अपील की। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!