Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jul, 2022 04:53 PM

2 विभिन्न थानों की पुलिस ने 19 ग्राम हैरोईन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नवांशहर : 2 विभिन्न थानों की पुलिस ने 19 ग्राम हैरोईन सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी नवांशहर में तैनात ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त दौरान बरनाला गेट से होते हुए गांव सलोह की ओर जा रही थी कि सामने से पैदल आ रहा एक नौजवान पुलिस को देखकर घबरा गया तथा जेब में पड़े लिफाफे को निकाल कर बाहर फैंक दिया। थानेदार ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त युवक को काबू करके जब फैंके गए लिफाफे की जांच की गई तो उसमें से 13 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान हरविन्दर सिंह निवासी गांव लंगडोआ के तौर पर हुई है।