Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 10:57 AM

शनिवार दोपहर को श्री आनंदपुर साहिब शहर में उस समय स्थिति खतरनाक बन गई जब 2 सांड बस स्टैंड के बाहर आनंदपुर साहिब-नंगल मुख्य मार्ग पर आपस में भिड़ गए.....
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): शनिवार दोपहर को श्री आनंदपुर साहिब शहर में उस समय स्थिति खतरनाक बन गई जब 2 सांड बस स्टैंड के बाहर आनंदपुर साहिब-नंगल मुख्य मार्ग पर आपस में भिड़ गए तथा देखते ही देखते इन्होंने आसपास बनी दुकानों के बाहर खड़े स्कूटर-मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
इन्होंने इस दौरान कई वाहनों को नुक्सान भी पहुंचाया, जबकि लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। निकटवर्ती दुकानदार जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, राजन गाबा, रोहित राणा, करनैल सिंह ने प्रशासन से मार्गों पर घूमते बेसहारा पशुओं की योग्य देखभाल करने की मांग की है।