Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2023 03:41 PM

शव पैतृक घर पहुंचा तो मासूम बच्ची सहित पूरा परिवार कराह उठा।
गुरदासपुर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मन्नू मसाणा (गुरदासपुर) की गत दिवस एक कबड्डी मैच के दौरान मौत होने से परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। आज जैसे ही उसका शव पैतृक घर पहुंचा तो मासूम बच्ची सहित पूरा परिवार कराह उठा।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे एक साल की मासूम मां की गोदी मे बैठकर रोते-बिलखते पापा को आवाजे लगा रहा है। मन्नू के रिश्तेदारों और गांव वासियों ने बताया कि उसे बचपन से ही उसे कबड्डी खेल से लगाव था। उसने अपनी मेहनत और गरीब परिवार से उठकर कबड्डी जगत में अपना नाम रोशन किया। पता चला है कि 4 महीने पहले ही पिता की मौत हुई थी, जिसके बाद परिवार का भार अपने कंधों पर डालना शुरू किया। अपनी शादी करवाकर भाई को विदेश भेजा और परमात्मा ने साल बाद ही उसके घर बेटी का तोहफा दिया।
बता दें कि अमृतसर के तोहिये कलां स्थित बाबा बहादुर सिंह जी की समाधि पर कबड्डी कप चल रहा था। इसी बीच उसके सिर में अचानक चोट लग गई, जिसके बाद कुछ पलों के दौरान ही मन्नु की मौत हो गई है। मन्नू मसाणा की मौत के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है तथा माहौल गमगीन हो गया है।