एक साल की मासूम मां की गोदी में पुकार रही "पापा-पापा..", Match खेलते समय खिलाड़ी की हो गई थी मौत

Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2023 03:41 PM

the player died while playing the kabaddi match

शव पैतृक घर पहुंचा तो मासूम बच्ची सहित पूरा परिवार कराह उठा।

गुरदासपुर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मन्नू मसाणा (गुरदासपुर) की गत दिवस एक कबड्डी मैच के दौरान मौत होने से परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। आज जैसे ही उसका शव पैतृक घर पहुंचा तो मासूम बच्ची सहित पूरा परिवार कराह उठा। 

PunjabKesari

तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे एक साल की मासूम मां की गोदी मे बैठकर रोते-बिलखते पापा को आवाजे लगा रहा है। मन्नू के रिश्तेदारों और गांव वासियों ने बताया कि उसे बचपन से ही उसे कबड्डी खेल से लगाव था। उसने अपनी मेहनत और गरीब परिवार से उठकर कबड्डी जगत में अपना नाम रोशन किया। पता चला है कि 4 महीने पहले ही पिता की मौत हुई थी, जिसके बाद परिवार का भार अपने कंधों पर डालना शुरू किया। अपनी शादी करवाकर भाई को विदेश भेजा और परमात्मा ने साल बाद ही उसके घर बेटी का तोहफा दिया। 


बता दें कि अमृतसर के तोहिये कलां स्थित बाबा बहादुर सिंह जी की समाधि पर कबड्डी कप चल रहा था। इसी बीच उसके  सिर में अचानक चोट लग गई, जिसके बाद कुछ पलों के दौरान ही मन्नु की मौत हो गई है। मन्नू मसाणा की मौत के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है तथा माहौल गमगीन हो गया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!