Edited By Kalash,Updated: 27 Apr, 2025 04:11 PM

पति-पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया और वह उसे हाथ पकड़कर कमरे में ले गई और अंदर से चिटकनी लगा ली।
समाना (अशोक): ब्लाक समाना के गांव बल्लमगड़ में पत्नी की तरफ से पति का गला घोंट कर मारे जाने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिवल हस्पताल समाना की मोर्चरी में रखवा कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए सदर पुलिस प्रमुख इंस्पैक्टर बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मृतक हरप्रीत सिंह (29) पुत्र काला सिंह की माता हरपाल कौर की तरफ से दर्ज करवाए बयानों अनुसार उस के दोनों पुत्रों का विवाह गांव कोहरियां में दोनों सगी बहनों के साथ हुआ था। दोनों परिवार अलग-अलग तौर पर गांव में रह रहे हैं। उसके दोनों पुत्र मेहनत मज़दूरी करते हैं। 24 अप्रैल शाम को रोजाना की तरह जब उस का पुत्र हरप्रीत सिंह काम से वापिस आया तो पति-पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया और वह उसे हाथ पकड़कर कमरे में ले गई और अंदर से चिटकनी लगा ली। जब अगले दिन सुबह उन्हें आवाजें लगाई और कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने किसी की मदद के साथ जब अंदर लगी चिटकनी खुलवाई तो हरप्रीत बैड पर बेहोश पड़ा था और उसकी पत्नी पास बैठी थी।
सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने हरप्रीत को सिवल हस्पताल लाया तो डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। उन्होंने आगे बताया कि पत्नी ने पति की सराने के साथ गला घोंट कर हत्या की है। अधिकारी अनुसार दर्ज बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी वीरपाल कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे एक पांच साल की लड़की छोड़ गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here