Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 11:51 AM

विधायक जसबीर राजा ने प्रशासन और किसानों के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए ...
टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी/वरिंदर पंडित): पंजाब के टांडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कधारी चक्क में गत रात किसानों द्वारा खेतों में पराली और बचे हुए अवशेषों को लगाई गई आग ने तेज़ आंधी और तूफान के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में लगी यह आग इतनी भयानक हो गई कि इसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया।
आग के कारण कई किसानों के खेत जलकर राख हो गए और साथ ही यह आग गांव के घरों तक पहुंच गई। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि ग्रामीणों को जान बचाने के लिए अपने घर छोड़कर बाहर भागना पड़ा। इस आग में कई किसानों के मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, टांडा से विधायक जसबीर सिंह राजा मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का स्वयं जायज़ा लिया। उन्होंने तुरंत दसूहा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मंगवाईं और गांव तलामदा, कधारी चक्क तथा अन्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
विधायक ने कहा कि अगर रात को बारिश न होती तो यह आग और भी अधिक नुकसान पहुंचा सकती थी और पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था। मौके पर पहुंचे विधायक जसबीर राजा ने प्रशासन और किसानों के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से किसानों को लगातार समझाया जा रहा था कि खेतों में पराली और अन्य अवशेष न जलाएं, लेकिन फिर भी कुछ किसानों की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। गौरतलब है कि बीती देर शाम किसी किसान ने खेत में आग लगाई थी, जिसने रात करीब 12 बजे भयावह रूप ले लिया।