Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 May, 2025 08:54 PM

फगवाड़ा के गांव खेड़ा से गांव मौली के बीच एक बड़ा हादसा हो गया।
फिल्लौर (मनीष): फगवाड़ा के गांव खेड़ा से गांव मौली के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खेतों में स्कूल बस पलटने के कारण चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुराया के श्री हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल की बस खेतों में पलट गई, जिससे स्कूल बस के ड्राइवर योगेश कुमार और कंडक्टर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के दौरान बस में सवार दो बच्चे बाल-बाल बच गए।
इस मौके पर बातचीत करते हुए हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर योगेश कुमार ने बताया कि सामने से आ रही फगवाड़ा के कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की बस तेज रफ्तार में थी। जब वह अपनी बस को एक तरफ करने लगा तो उसकी बस अचानक खेतों में पलट गई।
उधर, इस संबंध में जब कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस के ड्राइवर जसविंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसकी बस में करीब 6 से 7 बच्चे सवार थे और वह बहुत ही धीमी गति से बस चला रहा था, जबकि सामने से आ रही दूसरी स्कूल बस काफी तेज रफ्तार में थी, जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बस खेतों में पलट गई।
