550वां प्रकाश पर्व: सिखी रूप में गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Nov, 2019 01:23 PM

president attend guru nanak dev ji 550 parkash purab

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए।

सुल्तानपुर लोधी(सुरिंदर सिंह सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए। पगड़ी सजा कर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और पंजाब के गवर्नर बी.पी. सिंह बदनौर भी मौजूद थे। 

PunjabKesari, president attend GURU NANAK DEV JI 550 PARKASH PURAB

गुरुद्वारा श्री बेर साहिब नतमस्तक होने के बाद राष्ट्रपति ने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल और पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस मौके क्षद्धालुओं ने जयकारे लगा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।

PunjabKesari, president attend GURU NANAK DEV JI 550 PARKASH PURAB

इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर सभी देशवासियों, विशेषकर सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें"।
PunjabKesari, president attend guru nanak dev ji 550 parkash purab
गोरतलब है कि सुल्तानपुर लोधी में 550वें प्रकाश पर्व संबंधी दो अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। राष्ट्रपति गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक होने के बाद पहले सरकार द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं जिसके बाद वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब में करवाए जा रहे मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे। 
PunjabKesari, president attend guru nanak dev ji 550 parkash purab

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!