Canada जाने वाले पंजाबियों को झटका! सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2024 09:35 AM

blow to punjabis dreaming of canada

कनाडा जाने के चाहवान पंजाबियों के सपनों को बड़ा झटका लगा है

पंजाब  डेस्कः कनाडा जाने के चाहवान पंजाबियों के सपनों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा की ट्रूडो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ा झटका देते हुए छात्र वीजा की संख्या में कटौती की घोषणा की है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है।
 

जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा,  'हम इस साल 35 फीसदी कम इंटरनेशनल छात्रों को परमिट दे रहे हैं। अगले वर्ष यह संख्या 10 फीसदी और कम हो जाएगी। इमीग्रेशन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक लाभ है। लेकिन जब 'बुरे तत्व' सिस्टम का दुरुपयोग करेंगे और छात्रों का फायदा उठाएंगे तो हम कार्रवाई करेंगे।'



इसके साथ ही कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि ,"हम कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं और उनके काम करने के समय को कम कर रहे हैं। हमने महामारी के बाद प्रोग्राम को एडजस्ट किया था। लेकिन लेबर मार्केट बदल रहा है। हमें ऐसे बिजनेस की जरूरत है जो कनाडाई श्रमिकों में निवेश करें।" हालांकि ट्रूडो का यह बयान आम चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ट्रूडो लगातार इमीग्रेशन और नौकरियों के मुद्दे पर कनाडा में घिरे हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!