Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2026 05:07 PM

जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामे की बात चल रही थी, लेकिन सिरे नहीं चढ़ सका।
मोगा(आजाद): थाना मैहना के अधीन पड़ते इलाके कोठे पत्ती मुहब्बत के पास गत 16 जनवरी को 2 कारों के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में सुखचरन सिंह निवासी गांव घोलिया खुर्द के बुरी तरह से घायल होने का पता लगा है, जिसको मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।
इस संबंध में मैहना पुलिस द्वारा कथित आरोपी कार चालक अर्शदीप सिंह निवासी गांव तलवंडी भाई के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी कार को कब्जे में लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सहायक थानेदार हकीकत सिंह ने बताया कि सुखचरन सिंह अपने गांव अपनी डिजायर कार पर जा रहा था, तो सामने से अर्शदीप सिंह अपनी वरना कार को लापरवाही से चलाते हुए आ रहा था, तो उसकी कार अपने से आ रही कार के साथ सीधी जा टकराई। इस हादसे में सुखचरन सिंह बुरी तरह से घायल हो गया।
जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामे की बात चल रही थी, लेकिन सिरे नहीं चढ़ सका। जिस कारण उक्त मामला दर्ज किया गया। कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here