खाना बनाते समय लगी आग, 40 झुग्गियां राख

Edited By Vatika,Updated: 30 May, 2020 03:31 PM

40 fires burnt to ashes while cooking

थाना मेहरबान के अधीन आते गांव रावत में आज सुबह एक झोंपड़ी में खाना बना रही महिला के चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण भयानक आग लग गई

लुधियाना (अनिल): थाना मेहरबान के अधीन आते गांव रावत में आज सुबह एक झोंपड़ी में खाना बना रही महिला के चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण भयानक आग लग गई, जिसके बाद चल रही तेज हवा के कारण आस-पास बनी करीब 40 झोपड़ियों में आग फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना मेहरबान की पुलिस पहुंची जिसने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

थाना मेहरबान के प्रभारी कुलवंत सिंह मल्ली ने बताया कि यहां पर महावीर नामक व्यक्ति अपनी झोंपड़ी में खाना बना रही थी कि अचानक उसके चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण उसकी झोंपड़ी में आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आसपास की झोंपड़ियों में आग फैल गई व उनमें रहते लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग के कारण 3 बकरियां भी जलकर मर गई। थाना प्रभारी ने बताया कि झुग्गियों में रहते वे लोग पिछले 30 सालों से गांव में रहकर मजदूरी करते थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!