खन्ना(कमल): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जी.टी. रोड स्थित गांव अलौड़ के यूथ क्लब और ग्रांम पंचायत की तरफ से स्वामी आनन्द पुरी जी बाबा बेरी वाली कुटिया, पीर गजू शाह जी और पहली पातिशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा शानदार कबड्डी कप 8 दिसम्बर को गांव अलौड़ में बहुत धूमधाम के साथ करवाया जा रहा है।
जिसका पोस्टर आज हलका विधायक गुरकीरत सिंह, नगर कौंसिल प्रधान विकास मेहता और अन्य उपस्थित गण्यमान्यों की तरफ से जारी किया गया। विजेता खिलाडिय़ों को पहला ईनाम 41,000, दूसरा ईनाम 31,000, कबड्डी एक गांव/ ओपन, 3 खिलाड़ी बाहर से, बैस्ट खिलाडिय़ों को 5100 -5100 रुपए दिए जाएंगे, इसी तरह कबड्डी 75 किलो 15,000 का पहला ईनाम और दूसरा ईनाम 10,000 और बैस्ट को 2500-2500 रुपए दिए जाएंगे। क्लब के प्रधान दीपी अलौड़ ने कहा कि टूर्नामैंट दौरान विजेता टीमें, खिलाडिय़ों के अलावा गण्यमान्यों का सम्मान भी किया जाएगा।
संतुलन बिगडऩे के चलते छत से गिरी महिला, हालत गंभीर
NEXT STORY