पवित्र नगरी को चमकाने के लिए 2500 सफाई कर्मचारी दे रहे सेवाएं

Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Nov, 2019 10:41 AM

2500 sanitation workers providing services

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर पवित्र नगरी में जहां संगत का सैलाब आ गया है

सुल्तानपुर लोधी(धीर/सोढी/तिलकराज): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर पवित्र नगरी में जहां संगत का सैलाब आ गया है, वहीं सफाई प्रबंधों के पक्ष से भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इसके बारे में स्थानीय निकाय विभाग के रिजनल डिप्टी डायरैक्टर बरजिंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में आए संगत के सैलाब और सफाई प्रबंधों के पक्ष से सुल्तानपुर लोधी की तुलना कुंभ मेले वाले इलाहाबाद शहर के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आमद के बावजूद साफ-सफाई बरकरार रखने के लिए पंजाब सरकार के प्रबंधों की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। 

इस पवित्र नगरी में 73 लंगर चल रहे हैं और सभी लंगरों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय विभाग ने उठाई हुई है। 4 सदस्यों की एक समिति, जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, प्रमुख सचिव वेनू प्रसाद, सी.ई.ओ. और डायरैक्टर स्थानीय निकाय करनेश शर्मा शामिल हैं। इस सफाई योजना को लागू करवाने वाले रिजनल डिप्टी डायरैक्टर बरजिंद्र सिंह ने बताया कि शहर में लगभग 2500 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो 3 शिफ्टों में 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन समारोहों में लाखों श्रद्धालुओं की आमद के मद्देनजर सफाई प्रबंधों की निगरानी कोई आसान काम नहीं था, इसलिए संबंधित अफसर ई-साइकिलों पर राऊंड लगाकर जायजा ले रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत पेश न आए।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!