Edited By Vatika,Updated: 19 Jan, 2021 05:48 PM

मॉडल टाउन में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दिहाड़े शॉपिंग करने आती महिला बाइक पर आए लुटेरे पुर्स स्नैच कर फरार हो गए।
जालंधर (मृदुल): मॉडल टाउन में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दिहाड़े शॉपिंग करने आती महिला बाइक पर आए लुटेरे पुर्स स्नैच कर फरार हो गए। गनीमत रही कि महिला द्वारा शोर मचाने पर एक युवक ने लुटेरे को पकड़ लिया। जबकि दूसरा लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गया।
मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने लुटेरे की जमकर छित्तर परेड की जिसके बाद पुलिस बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। SHO सुरजीत सिंह गिल का कहना है कि आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया बाइक और दातर बरामद कर लिए हैं। दोनों की पहचान जतिन मौहम्मद निवासी नकोदर व चमकोर सिंह निवासी मेहतपुर के रूप में हुई है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here