Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Jan, 2020 01:50 PM

जनवरी के आधे महीने में 50 प्रॉपर्टीज सील
जालंधर(खुराना): नगर निगम ने एक ओर जहां प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई तेज कर रखी है और जनवरी के आधे महीने में ही 50 के करीब प्रॉपर्टीज को सील किया जा चुका है, वहीं निगम ने अब उन संस्थानों की भी जांच का फैसला किया है जिन्होंने पिछले सालों की अपेक्षा इस बार कम प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है।

इस दौरान निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविन्द्र कौर रंधावा ने बताया कि जो लोग सरकार द्वारा घोषित वनटाइम सैटलमैंट पॉलिसी का फायदा उठा कर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाएंगे, उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस बीच सुपरिंटैंडेंट महीप सरीन, भूपिन्द्र सिंह बड़िंग, राजीव ऋषि तथा भूपेन्द्र सिंह टिम्मी इत्यादि ने दाना मंडी व लैदर कॉम्पलैक्स रोड पर डिफाल्टरों की 6 प्रॉपर्टीज को सील कर दिया।
वाटर टैक्स डिफाल्टरों पर भी हुई कार्रवाई
नगर निगम के बस्ती शेख जोन के स्टाफ ने पानी का बिल न देने वाले डिफाल्टरों पर कार्रवाई हेतु जी.टी.बी. नगर, मॉडल हाऊस तथा बस्ती शेख में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दो कनैक्शन काटे गए तथा मौके पर 1.55 लाख रुपए वसूल किए गए।