Edited By Vatika,Updated: 21 Sep, 2019 02:10 PM

थाना मकसूदां के अधीन आते गांव वरियाणा में एक व्यक्ति ने देर रात लाइसैंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
जालंधर (माही): थाना मकसूदां के अधीन आते गांव वरियाणा में एक व्यक्ति ने देर रात लाइसैंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान जतिन्दर सिंह (47) पुत्र हरपाल सिंह के रूप में हुई है।
उसकी पत्नी बड़ौदा में रहती है। उसके 2 बच्चे हैं। जतिंदर ने इस घटना को अंजाम उस समय दिया जब घर में उसका बेटा (17), बेटे का दोस्त और पिता मौजूद थे। इस घटना का पता उस समय लगा जब घर आए उसके पुत्र के एक दोस्त ने बैड पर उसकी लाश को पड़े देखा। फिर उसने इसकी जानकारी परिवार को देने के बाद थाना मकसूदां पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पाकर एस.एच.ओ. रमनदीप सिंह, ए.एस. आई. मनजीत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि पत्नी के आने के बाद और परिवार वालों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।