Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 29 Feb, 2020 11:43 AM

दि कौंसिल ऑफ सुपर स्पैशलिस्ट जालंधर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित सी.एम.ई. में इनोसैंट हार्ट्स मल्टीस्पैशएलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डा. विवेक राणा व मैक्स अस्पताल मोहाली के डा. टी.एस. सिद्धू मुख्य वक्ता थे।
जालंधर(रत्ता): दि कौंसिल ऑफ सुपर स्पैशलिस्ट जालंधर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित सी.एम.ई. में इनोसैंट हार्ट्स मल्टीस्पैशएलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डा. विवेक राणा व मैक्स अस्पताल मोहाली के डा. टी.एस. सिद्धू मुख्य वक्ता थे। सी.एम.ई. के शुरू में कौंसिल के प्रधान डा. अश्विनी सूरी ने वक्ताओं व उपस्थिति का स्वागत करते हुए उन्हें कौंसिल की गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगामी प्रोग्रामों के बारे में बताया। डा. सूरी ने बताया कि कौंसिल द्वारा अगले महीने एक बड़ी सी.एम.ई. करवाई जाएगी।
इसके उपरांत वक्ता डा. विवेक राणा ने ‘अंडरस्टैंडिंग डीप वेन थ्रोम्बोसिस’ विषय पर बोलते हुए कहा कि टांगों की डीप नाडिय़ों में ब्लड क्लॉट का बनना जानलेवा हो सकता है इसलिए रोगी को किसी भी प्रकार के आपे्रशन से पहले या आप्रेशन के बाद डाक्टर की सलाह के बिना खून पतला करने वाली दवाइयों का सेवन बंद नहीं करना चाहिए।
उन्होंने डीप वेन थ्रोम्बोसिस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थिति के सवालों के जवाब भी दिए। इसके उपरांत डा. सिद्धू ने डीप वेन थ्रोम्बोसिस मैनेजमैंट विषय पर बोलते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बताईं तथा उपचार की जानकारी दी।वहीं सी.एम.ई. में डा. ब्रिगेडियर जी.एस. सैनी, डा. रमन चावला व डा. शगुन राणा ने सैशन शेयर किया। अंत में दोनों वक्ताओं को प्रधान डॉ. अश्विनी सूरी व अन्य गणमान्य ने पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया।इस अवसर पर डा. कपिल गुप्ता, डा. चन्नजीव सिंह, डा. नवीन चिटकारा, डा. चन्द्र बौरी, डा. आलोक सहगल, डा. संजीव गोयल, डा. विनोद सहित महानगर के कई अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।