Edited By Mohit,Updated: 17 Jan, 2020 10:29 PM

सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से जीआरपी को एक बुजुर्ग का शव मिला है।
जालंधर (गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से जीआरपी को एक बुजुर्ग का शव मिला है। जीआरपी के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है। ठंड के कारण उसकी मौत हुई लगती है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई करके शव 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।